कंप्यूटर ज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए important कंप्यूटर question और उत्तर हिंदी में

कंप्यूटर ज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Important  कंप्यूटर Question और उत्तर हिंदी में

कंप्यूटर ज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए important  कंप्यूटर question और उत्तर हिंदी में जानने के लिय ताकि आप अपने प्रतियोगी प्रश्न की तैयारी क्र सकते और कम्प्यूटर की जानकारी ले सकते है  

यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी या चुनिंदा बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं, जिनसे छात्र आसानी से कंप्यूटर जागरूकता अनुभाग में अपने प्रदर्शन को बढ़ा सकते हैं। इन बुनियादी कंप्यूटर प्रश्नों को स्वयं सीखने का प्रयास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं।

ये सामान्य कंप्यूटर प्रश्न बैंक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए, छात्रों को बैंकिंग परीक्षाओं के लिए इन बुनियादी कंप्यूटर प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करना चाहिए।

कंप्यूटर ज्ञान

कम्प्यूटर
की सामान्य जानकारी

कम्प्यूटर
के इतिहास में प्रथम प्रोग्रामर
के रूप में किसे
जाना जाता है ?लेडी
एडा लवलेस

किनको
इंटरनेट का जनक माना
जाता है? विंट सर्फ

प्रथम
विद्युत कम्प्यूटर कौन सा था?
मार्क I

सर्वाधिक
प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (Windows) सबसे पहले कब
लॉन्च किया गया था?
-10 नवंबर 1983

गणना
करने के लिए प्रयोग
में लाया जाने वाला
वह कौन सा अति
प्राचीन यंत्र है, जिससे अंकों
को जोड़ा घटाया जा
सकता है?अबेकस (Abacus)

यह प्रोसेसिंग के लिए एक
आवश्यक संसाधन होते हैं, जिन्हें
सहायक यन्त्र भी कहा जाता
है। जैसेवेब कैमरा, फ्लापी
डिस्क, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि। एक्सेसरी
(Accessory)

सूचना
और संसाधनों की सुरक्षा हेतु
प्रयुक्त किस विधि के
द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना
निर्देश पहुंचने से रोका जा
सकता है?एक्सेस कंट्रोल
(Access Control)

यूजर
द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त
करने के लिए दिए
गए निर्देश और डाटा प्राप्त
होने तक के बीच
के समय को क्या
कहते हैं? एक्सेस टाइम (Access Time)

कम्प्यूटर
में उपस्थित उस विंडो को
क्या कहते हैं, जो
यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय हो
एक्टिव विंडो ( Active Window

दो या दो से
अधिक उपकरणों या संसाधनों के
बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली
युक्ति कहलाती है।एडैप्टर (Adapter)

एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट,
जिसके द्वारा दो या दो
से अधिक संख्याओं को
जोड़ा जा सकता है।
ऐडर (Adder)

वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति
का पता चलता है।
एड्रेस (Address)

कम्प्यूटर
को दिया जाने वाला
अनुदेशों का वह क्रम
जिसके द्वारा किसी कार्य को
पूरा किया जाता है।
एल्गोरिथम (Algorithm
)

डाटा
में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने
की प्रक्रिया कहलाती है। अलाइमेंट (Alignment)

कम्प्यूटर
का दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली
क्षति को बचाने वाला
प्रोग्राम एंटीवायरस (Antivirus)

किसी
विशेष कार्य के लिए बनाए
गए एक या एक
से अधिक प्रोग्रामों का
समूह एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application
Software)

मानव
की तरह सोचने समझाले
और तर्क करने की
क्षमता के विकास को
कम्प्यूटर में क्या कहते
हैं? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial
Intelligence)

वह कोड जिसके द्वारा
अक्षरों तथा संख्याओं को
8 बिट के रूप में
प्रदर्शित किया जाता है।-American Standard Code For Information.
Interchange (ASCII)

वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा
को मशीनी भाषा में परिवर्तित
करता है। – (Assembler)

एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा
जिसमें अक्षरों और अंकों को
छोटेछोटे कोड में
लिखा जाता है।असेम्बली
लैंग्वेज (Assembly
Language)

डाटा
भेजने की वह पद्धति,
जिसमें डाटा को नियमित
अंतराल पर अपनी सुविधानुसार
भेजा जा सकता है।
एसिक्रोनस
(Asynchronous)

वह पद्धति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर की वैधता की
पहचान की जाती है।
ऑथेंटिकेशन (
Authentication)

एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र
और ग्राफ स्वतः तैयार करता है।- ऑटो
कैड (Auto Cad)

सी सूचना और निर्देश,
जिन्हें
हम देख सुन सकते
हैं, पर प्रिंट नहीं
निकाल सकते। आडियो विजुअल ( Audio-Visual)

किसी
डाटा या सूचना का
स्वतः ही प्रोसेस होना
कहलाता है। ऑटोमेशन (Automation)

वह शब्द दरअसल इंटरनेट
की स्पीड से जुड़ा हुआ
है, जिसका मतलब होता है
दस लाख बिट प्रति
सेकेंड डेटा ट्रांसफर दर।
यह रफ्तार ही इंटरनेट की
स्पीड तय करती है।
इस गति को किसमें
मापा जाता है? मेगाबिट्स
प्रति सेकंड एमबीपीएस (MBPS)

इसका
पूरा अर्थ है इंटरनेट
प्रोटोकोल एड्रेस यह दो काम
करता है। एक तो
यह नेटवर्क की पहचान करता
है और दूसरे लोकेशन
का पता लगाता है।
इसे इंटरनेट प्रोटोकोल वर्जन 4 कहा जाता है
और यह अब भी
इस्तेमाल होता है। इसमें
नंबर चार के ब्लॉक
में होते हैं, जैसे
1.60.10.240 | इसको कहा जाता है
आई.पी.एड्रेस (I.P. Address )

वह मेल है
जो रियल टाइम आधार
पर होता है। यानी
इसे जिस समय भेजा
जाता है रिसीवर को
उसी समय मिल जाता
है। इसमें मेल डिलिवरी में
वक्त बर्बाद नहीं होता है
क्योंकि मेल को कहीं
प्रतीक्षा नहीं करनी होती
पुश मेल (puss mail)

किससे
कैमरा, फोटो और विडियों
की क्वालिटी देखी जाती है?
असल में उससे ही
मिलकर हमारे कम्प्यूटर, टीवी या मोबाइल
की स्क्रीन बनी होती है,
अगर सही शब्दों में
कहें तो वही किसी
भी स्क्रीन या फोटो की
सबसे छोटी इकाई होती
है, कोई भी फोटो
या स्क्रीन इन्हीं से मिलकर बनी
होती पिक्सल एवं मैगापिक्सल (Pixel & Megapixel)

एक विशेष तार, जिसे डाटा
संचरण के लिए प्रयुक्त
किया जाता है, जिसमें
एक केंद्रीय तार तथा उसके चारों
ओर तारों की जाली होती है।– को- एक्सल केबल (Co-axial Cable)

कम्प्यूटर की
मेमोरी आरक्षित वह स्थान जहां किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए निर्देश दिए होते
हैं। -क्लिप बोर्ड (Clip Board)

वह सॉफ्टवेयर,
जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है। -कम्प्यूटर ऐडेड
डिजाइन (Computer Aided Design -CAD)

वह सॉफ्टवेयर
जिसका प्रयोग प्रबंधक, नियंत्रक आदि कार्यों के लिए किया जाता है। –कम्प्यूटर ऐडेड मैन्यूफैक्चरिंग
(Computer Aided Manufacturing-CAM)

दो या दो से
अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यंत्र को किस नाम से जाना जाता
  हैं । – कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)

उपकरणों का
समूह (जैसे मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड आदि)  क्या
कहलाता है और इसको किस नाम से जाना जाता है 
– कम्प्यूटर सिस्टम (Computer System)

एक प्रकार का
टर्मिनल हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों
पर नियंत्रण रखता है।-कंसोल (Console)

वह इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण है, जिसके ऊपर बहुत से बटन लगे होते हैं, जिसके द्वारा कार्य का दिशा निर्देशन
होता है। -कंट्रोल पैनल (Control Panel)

मॉनीटर पर उपस्थित
डाटा को डिलीट करने के लिए या डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिया प्रयुक्त
कमांड को क्या कहते हैं। –कट (Cut)[ ctrl + X ]

यह की बोर्ड
में कर्सर को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है। माउस खराब हो जाने पर इस Key
(की) का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है। -कर्सर कंट्रोल की (Cursor Control
Key)

किसी डाटा तथा
निर्देशों को पासवर्ड के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पड़ने पर पुनः Save
(सैव) किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
– क्रिप्टोग्राफी (Cryptography)

डिजाइन
(graphic design ) तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर का नाम क्या  है? कोरल ड्रा (Corel Draw )

यह भंडारण युक्ति
है, जो कि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा लिये किया जाता है। लेजर बीम की
सहायता से स्टोर किया जाता है। इसकी भंडारण क्षमता 700MB (80 मिनट) होती है। -सीडी-रोम
(CD-ROM)

टेक्स्ट(text)
लिखते समय मॉनिटर के स्क्रीन पर “Blink” करने वाली खड़ी ( | ) रेखा को क्या कहते
हैं?-कर्सर (Cursor)

यूटलिटी सॉफ्टवेयर
के अंतर्गत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे को किस नाम से पुकारा जाता  हैं? -कंपोनेंट (Component)

उच्च स्तरीय
तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलने को क्या कहते है ? -कंपाइल
(Compile)

वह उच्च स्तरीय
भाषा, जिसको मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। -कंपाइलर
(Compiler)

विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना
कहलाता है। -कम्पैटिबल (Compatible)

कम्प्यूटर  में कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई
प्रकार के नियम बनाये जाते हैं, उन्हें कंप्यूटर भाषा में क्या कहते है । -कम्युनिकेशन
प्रोट्रोकोल (Communication Protocol )

वह संस्था,
जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है उसे क्या कहते है । – कॉमन कैरिअर्स
(Common Carriers)

किसी कार्य
को पूरा करने के लिए जब कंप्यूटर में कोई निर्देश दिया जाता है, तो उसे क्या देना कहते
हैं? -कमांड (Command)

कम्प्यूटर पर
काम करते-करते अचानक दोष(error) उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को दुबारा शट डाउन
करके दोबारा ऑन करने पर दोष को दूर हो जाना क्या कहलाता है। – कोल्ड फॉल्ट (Cold
Fault)

दिए गए नियमों
द्वारा कार्य संपन्न करने की विधि क्या कहलाती है? -कोल्ड बूट (Cold Boot)

Row (रॉ) और
Column (कॉलम) से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है? -(Cell)

इसका विस्तृत
रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट प्रोसेसिंग हैं। यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं
की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है। संक्षेप में इसे क्या कहते
हैं? – CPU

इसकी विशेषता
यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे अंक, अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट
करता हैं। -कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printer)

इंटरनेट के
द्वारा दूर स्थित अपने मित्र या सगे-संबंधियों से वार्तालाप करना क्या कहलाता है? चेट
(Chat)

वह प्रोग्राम,
जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है, कहलाता है। –चैनल मैप (Channel Map)

वह प्रोग्राम,
जिसके किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विंडोज के
GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये जाते हैं। – चैक बॉक्स (Check Box
)

माउस के बटन
को दबाना क्या कहलाता है? –क्लिक (Click)

वह कम्प्यूटर,
जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता है, कहलाता है। – क्लाइंट कम्प्यूटर
(Client Computer)

कम्प्यूटर में
उपस्थित रेखा चित्र के समूह को क्या कहते हैं? –क्लिप आर्ट (Clip Art)

एक प्रकार का
एरर होता है, जो कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामों में पाया जाता है। Error को हटाने
की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है। –डि-बग (D-bug)

सामान्यतः सिलिकॉन
अथवा अन्य अद्र्धचालकों से बना छोटा हरे रंग का टुकड़ा  जिस पर विभिन्न प्रकार के  इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते हैं, उसे कहते किस
नाम  जाता हैं –  चिप (Chip )

कम्प्यूटर नेटवर्क
में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किसके माध्यंम से  किया जाता है?– साइबर स्पेस (Cyber Space) द्वारा

वह डिवाइस जो
दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो, कहलाती है – बायोमेट्रिक
डिवाइस (Biometric Device)

चुम्बकीय डिस्क
जो रोड व राइट दोनों में ही सक्षम है तथा डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है। -बरनौली
डिस्क (Bernoulli Disk )

वह मेमोरी,
जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है। -बब्ल
मेमोरी (Bubble Memory )

कंप्यूटर ज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए important  कंप्यूटर question और उत्तर हिंदी में 

Some important computer full form 

SHORT
NAME

FULL
FORM

HTTP

Hyper Text Transfer Protocol

HTTPS

Hyper Text Transfer
Protocol Secure

APM

Advanced Power Management

GMAIL

Graphical Mail

SAP

System Application and Products

PNG

Portable Network
Graphics

JPG

Joint Photographic Expert Group

LAN

Local Area Network

WAN

Wide Area Network

MAN

Metropolitan Area
Network

PAN

Personal Area Network

IOS

iPhone Operating
System

VPN

Virtual Private Network

ZIP

Zig-zag In-line
Package

WIFI

Wireless Fide

PTP

Picture Transfer
Protocol

IPV4

Internet Protocol Version 4

IPV6

Internet Protocol
Version 6

URI

Uniform Resource Identifier

TPS

Transaction Per
Second

SSL

Secure Sockets Layer

DOC

Document (Microsoft
Corporation)

Computer
Memory or Storage related full forms

  • KB- Kilo Byte  (this is the smallest storage unit)
  • MB-
    Mega Byte
  • GB-
    Giga Byte
  • TB- Tera Byte
  • PB-
    Penta Byte
  • EB-
    EXA Byte
  • ZB-
    Zeta Byte

Computer
Hardware related Full forms

  • CPU–
    Central Processing Unit
  • ROM-
    Read-only Memory
  • RAM–
    Random Access Memory
  • Prom-
    Programmable Read-Only Memory
  • FDD-
    Floppy Disk Drive
  • HDD- Hard
    Disk Drive
  • CD-
    Compact Disk
  • DVD-
    Digital Video Disk
  • BIOS-
    Basic Input Output System
  • SMPS-
    Switch Mode Power Supply
  • VDU-
    Visual Display Unit
  • LED- Light
    Emitting Diode
  • LCD –
    Liquid Crystal Display
  • USB-
    Universal Serial Bus
  • HDMI- High
    Definition Multimedia Interface
  • SSD- Solid
    State Drive
  • VGA- Video
    Graphics Array
  • UPS-
    Uninterrupted Power Supply
  • PDF-
    Portable Document Format
  • NTFS- New
    Technology File System
  • MMC-
    Multi-Media Card

Computer
Software related full forms

  • OS-
    Operating System
  • VIRUS –
    Vital Information Resources Under Seige
  • ALU-
    Arithmetic Logic Unit
  • DVI-
    Digital Visual Interface
     

Computer course-related full forms

  • BCA-
    Bachelor of Computer Application
  • MCA-
    Master of Computer Application
  • DCA-
    Diploma in Computer Application
  • ADCA–
    Advance Diploma in Computer Application
  • IT-
    Information Technology
  • COPA-
    Computer Operator cum Programming Assistant
  • CSE-
    Computer Science Engineering
  • DCE-
    Diploma in Computer Engineering

Computer
Networking related full forms

  • 2G- 2nd
    Generation
  • 3G- 3rd
    Generation
  • 4G- 4th
    Generation
  • 5G- 5th
    Generation
  • WIFI-
    Wireless Fidelity
  • WAN- Wide
    Area Network
  • WLAN-
    Wireless Local Area Network
  • DNS-
    Domain Name System
  • HTML-
    Hyper Text Markup language
  • IP-
    Internet Protocol
  • ISP-
    Internet Service Provider
  • VPS-
    Virtual Private Server
  • URL-
    Uniform Resource Locator
  • GSM-
    Global System for Mobile Communication
  • CDMA full
    form- Code Division Multiple Access
  • SIM-
    Subscriber Identity Module
  • WWW- World
    Wide Web
  • GPRS-
    General Packet Radio Service

Computer
file format related full form

  • GIF-
    Graphical Interchangeable Format
  • MP3- MPEG
    Audio Layer 3
  • HD- High
    Definition
  • 4K- 4000
  • UHD- Ultra
    High Definition

Important FAQ question for your examination 

FAQ 1:कम्प्यूटर का फुल फॉर्म क्या है। ?


COMPUTER
Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research

FAQ 2:कौन सा सॉफ्टवेयर उपकरण एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए कंप्यूटर के साथ उपयोगकर्ता के संपर्क को सक्षम बनाता है? ?

Application

FAQ 3 :GSM ETSI द्वारा विकसित एक मानक है जो मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे मोबाइल उपकरणों द्वारा उपयोग की जाने वाली दूसरी पीढ़ी के नेटवर्क के लिए प्रोटोकॉल का वर्णन करता है। जीएसएम का फुल फॉर्म क्या है? ?

Global System for Mobile Communications

FAQ 4 :MPEG में “पी” का क्या अर्थ है? ?

Pictures

FAQ 5 :RAM कहाँ स्थित है? ?

Mother Board

FAQ 6 : कंप्यूटर में डाटा किस रूप में संग्रहीत किया जाता है? ?

Binary

FAQ 7 :Which level language is Assembly Language ? ?

low-level programming language

Leave a Comment